कुकडेश्वर। तपस्वी की जय जय कार तपस्वी अमर रहें प्रभु के जय घोष के साथ नगर की श्री कुकड़ेश्वर पार्श्वनाथ की धन्य धरा कुकडेश्वर पर जैन समाज के जोधावत परिवार के श्री हस्तीमल जी जोधावत की पुत्रवधु श्रीमती मंजु राकेश जोधावत के ग्यारह उपवास पुरे होने पर सकल जैन संघ की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे से वरघोडा बेण्ड बाजों ढोल ढमाको व भगवान जी के रथ के साथ निकला। ज्ञात हो श्रीमति मंजु जी जोधावत ने अपने मन में अपने कर्मों की निर्जरा करने के भाव दादा पार्श्व प्रभु की कृपा से लेकर मुर्ती पुजक संघ के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर चुनरी का उपवास निराहार रह कर किया व मन में ठान लिया और ग्यारह उपवास पुरे कीये। श्रीमती मंजु जोधावत ने जिन शासन की शोभा बढ़ाई।जिनका चल समारोह 14 सितंबर शनिवार को प्रातः वरघोडा बेण्ड बाजों के साथ मंदिर चौक से जैन समाज की उपस्थिति में निकला जो मुख्य मार्ग से होते हुए जैन धर्म शाला पंहुचा जहां तपस्वी श्रीमती मंजु जोधावत का बहुमान किया इसी क्रम में जगह जगह तपस्वी श्रीमती जोधावत का स्वागत किया व भगवान जी की चावल से ग्वली कर श्रीफल चढ़ाया गया ।