कुकड़ेश्वर। नगर के सबसे बड़े खाती पटेल समाज दशमी को वैवाड़ निकाला जा रहा हैं। तेजा दशमी के अवसर पर भजन मंडली ने पटेल चौक पर वैवाड़ का स्वागत कर जिसमें भजनों का आनंद देर रात तक लिया गया। ज्ञात हो खाती समाज मंदिर पर अखण्ड ज्योति चल रही हैं वहीं प्रत्येक दशमी को मंदिर से वैवाड़ भजन कीर्तन के साथ निकाला जा कर धर्म संस्कृति को घर-घर पहुंचाया जा रहा हैं।