रामपुरा। प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी श्री वीर तेजाजी दशमी के उपलक्ष्य में रेगर समाज रामपुरा द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज की भव्य शोभारथ यात्रा ढोल बाजे घोड़े के साथ निकली गई। नगर के रैगर समाज के राम मंदिर से प्रारंभ हुई उक्त यात्रा नगर के कुशालपुरा, छोटा , सूरज घाट के मुख्य मार्गो से होते हुए जगदीश मंदिर पर पहुंची। वहां पर भगवान की पूजा-अर्चना कर आरती संपन्न हुई। उक्त रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष बच्चों ने भाग लिया जगह-जगह पर ढोल एवं बाजे की धुन पर नृत्य एवं गरबा खेला। इसके पश्चात पुनः रथ यात्रा बादीपुरा स्थित रैगर समाज के राम मंदिर पर पहुंची जहां आरती कर रथ यात्रा का समापन हुआ अंत में सहभोज का आयोजन भी हुआ।