गाँधीसागर। शासकीय हाई स्कूल नम्बर 8 पर बुधवार ११ सितम्बर को बी.आर.सी भानपुरा मे सेवा दे रहे शिक्षक शेखर वधवा ने प्राचार्य पद पर पदोन्नत होकर पदभार ग्रहण किया । नवागत प्राचार्य का स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय स्टॉफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया अपने उद्बोधन में प्राचार्य शेखर वधवा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के भाग्य विधाता है और अपने जीवन को बनाने संवारने का अवसर विधार्थी काल से ही शुरू होता है साथ ही यही समय है अपने भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने का अतः विद्यालय को एक आदर्श मंदिर मान कर पूर्ण ईमानदारी, मेहनत, लगन से शिक्षा प्राप्त करने का मन मे संकल्प धारण करें। केवल स्कूली ज्ञान ही सबकुछ नही होता वरन नैतिकता, व्यवहारिकता, सामान्य ज्ञान, और विकसीत शारीरिक भी परिपूर्णता प्राप्त करना होगा। प्राचार्य वधवा ने कहा कि यह विद्यालय पूर्व से ही प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा प्रत्येक गतिविधियों, बेहतर रिजल्ट के लिए प्रसिद्ध है। और मैं विश्वास दिलाता हूं आगे भविष्य में छात्र छात्राओ को और अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी इसके लिए विधार्थियों को भी कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य राज बेग मुगल ने नवागत प्राचार्य शेखर वधवा को पदभार सौंपा। कार्यक्रम में पूरन माटा, जनशिक्षक के के गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित थे संचालन शिक्षिका प्रीति वधवा ने किया।