logo

खबर-जन्मोत्सव पर नगर में भगवान बलदाऊ की निकली भव्य रथयात्रा

रामपुरा। आज नगर में पोरवाल समाज द्वारा भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव पर भव्य रथयात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार को पोरवाल समाज धानमंडी के तत्वाधान में रथ यात्रा दोपहर एक बजे नगर में स्थित बलदेव मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के छोटा बाजार, सूरज घाट, चूना कोटी, लालबाग होते हुऐ पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची। जहां भगवान बलदेव जी की आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पीरूलाल डबकरा सुवासरा, मुकेश पोरवाल नीमच, प्रेमनारायण गुप्ता नीमच, पंकज पोरवाल मनासा, गोविंद कारा नीमच, पोरवाल समाज रामपुरा अध्यक्ष शिवकुमार मजावदिया, सुनिता गोविंद मजावदिया मंदसौर, गायत्री हुकुम डबकरा गरोठ, ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, सुमित्रा मुकेश पोरवाल नीमच आदि मौजूद रहें। सभी अतिथियों ने मंच को संबोधित किया वहीं रथयात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा में महिला पुरूष, बच्चे ढोल बाजे के साथ नाचते झुमते चल रहे थे।

Top