कुकडेश्वर। श्री वर्धमान स्थानक भवन कुकड़ेश्वर में अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के समता प्रचार संघ द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर धर्म आराधना करवाने आए औरंगाबाद से श्री महावीर जी धोखा एवं कानवन से संदीप जी बांठिया का संवत्सरी पर धर्म आराधना कर 9 सितंबर सोमवार को स्थानक भवन में जैन संघ द्वारा क्षमापना के साथ स्वाध्याय बांधुओं का अभिनंदन पत्र देकर बहुमान किया उक्त अवसर पर श्री महावीर धोखा ने कहा आठ दिवसीय धर्म आराधना तो हम प्रतिवर्ष करते हैं लेकिन सच्चे मायने में धर्म आराधना तो भगवान वाणी को दिल की गहराई से उतार कर समाज संघ व देश की सेवा के साथ ही सबसे पहले अपने घर को सुधारने की आवश्यकता हमें पड़ती है।पर्युषण पर्व की धर्म आराधना हमें यही सिखाती है। उक्त अवसर पर संदीप बांठिया ने कहा कि गुरु भगवान की आज्ञा से स्वाध्याय सेवा का कार्य मिला है उक्त दोरान शास्त्र पढ़ने में क्रिया करने में अज्ञानतावास कोई गलती हुई हो तो क्षमा याचना करते हैं एवं धर्म आराधना के साथ छोटे-छोटे त्याग नियम को अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं उक्त अवसर पर सकल संघ द्वारा अभिनंदन पत्र साल श्री फल देकर सम्मान किया गया इसी क्रम में सभी वरिष्ठ जनों ने भी अपने विचार रखें एवं महेश फाफरिया द्वारा तेले की तपस्या पर अनुमोदना कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ हमारा अविचल संघ गीत से किया गया।सकल जैन समाज से क्षमायाचना की एवं मुर्ती पुजक संघ के छाजेड़ परिवार के नन्हे बालक भुवल के 9 उपवास पर अनुमोदना की कार्यक्रम में बड़ी संख्या वरिष्ठ युवा बच्चे महिला उपस्थित थे।