कुकडेश्वर। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर चल रही आस्था और श्रद्धा की धूम मूर्ति पूजा जैन श्री संघ द्वारा आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर बाहर से आये स्वाध्याय बंधु के सानिध्य में धर्म आराधना की जा रही है। इसी के तहत मंदिर जी में नित्य प्रातः प्रभु का प्रक्षालन,पूजा, अर्चना पूजन के साथ ही प्रवचन सामायिक के साथ मंदिर जी में नित्य बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ सकल जै समाज की उपस्थिति में नवपद पूजन का आयोजन हो रहा है,जिसमें बड़ी श्रद्धा से महिला पुरुष बच्चे भाग ले रहे हैं। वहीं नित्य पारसनाथ दादा,आदिनाथ प्रभु, महावीर स्वामी,मुनि सुव्रतस्वामी आदि प्रभु की अंगी रचना की जा रही। नित्य भक्ति एवं धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें बच्चे महिला भाग लेकर धर्म आराधना में लगे हुए हैं इसी के साथ त्याग तप तपस्या भी चल रही है पर्वाधिराज पर्युषण के तहत 4 सितंबर बुधवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन 16 स्वप्न जी की शोभायात्रा आदि का आयोजन भी होगा।