कुकडेश्वर। नगर के वार्ड क्रमांक 14 नई आबादी से लगें अति प्राचीन व चमत्कारिक स्थल श्री उदा खेड़ा हनुमान मंदिर जो की नई आबादी से एक से डेढ़ कीलो मीटर दुरी पर स्थित है उक्त स्थल वीरान जगह पर होने से आये दिन अज्ञात बदमाशों द्वारा हनुमान मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं विगत समय में चार बार मंदिर में लगे दान पात्र को तोड़ा जा चुका इसके बाद उदा खेड़ा हनुमान मंदिर समिति द्वारा मजबूत दान पात्र लगाया गया जिसका गत रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़ा गया जिसकी रिपोर्ट थाना कुकडेश्वर में कि गयी। उक्त जानकारी विष्णु चौधरी, मुन्ना लाल बारीवाला, विनोद मालवीय ने देते हुए बताया कि मंदिर पर दिन में तो आवा गमन दर्शनार्थी आते जाते रहते हैं। उक्त हनुमान मंदिर रमणीय स्थल होने के साथ यहां परिसर में दो कल्प वृक्ष नर मादा भी लगे होने से इस स्थल का महत्व बड़ गया है। उक्त स्थल से जुड़े हनुमान भक्तों ने मंदिर तक रात्रि गश्त करने की मांग पुलिस से की गयी।