logo

खबर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता दबिश में 1600 लीटर लहान किया मौके पर नष्ट, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके  के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध गतिविधीयों एवं अवैध शराब की बिक्री पर.प्रतिबंध लगाने  कुकडेश्वर थाना प्रभारी  राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस  टीम कुकड़ेश्वर तथा आबकारी विभाग द्वारा ग्राम मोया बाछड़ा डेरों संयुक्त रूप से दबीश देकर 1600 लीटर लहान मौके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34(1), 34(1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया।  कुकडेश्वर थाना प्रभारी ने प्रेस नोट में बताया कुकड़ेश्वर तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये ग्राम मोया बाछड़ा डेरों में दबीश देकर 1600 लीटर लहान किमती.160000 रुपये की जप्त की.जिसे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दृष्टि से समक्ष पंचान मौके पर नष्ट किया संपुर्ण कार्यवाही की विडीयों ग्राफी की गई बाद थाना कुकड़ेश्वर पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34 (1), 34(1) (एफ) आबकारी.अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्य वाही में पुलिस टीम कुकड़ेश्वर व आबकारी विभाग की सराहनीय भूमिका रही।

Top