logo

खबर-आचार्य भगवंत से मालवांचल परसने की विनती हेतु भीलवाड़ा पंहुचने की अपील, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत चेलावत जावद, राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदिया रतलाम ने मध्य प्रदेश के सभी साधुमार्गी जैन संघो व गुरुदेव अनुयायियों से अनुरोध किया व बताया कि 26-08-2024 की मीटिंग में आप की उपस्थिति अनुकरणीय रही जिसका साधुवाद जैसा कि मीटिंग में तय हुआ है कि आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी मसा के भीलवाड़ा चातुर्मास पश्चात आपका विहार मध्य प्रदेश अंचल में हो इसके लिए मप्र अंचल के सभी 47 संघों के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ भीलवाड़ा पहुंच कर पुरजोर विनती करना है। जिसके लिए 18 सितंबर 2024 की तारीख़ तय की गई है।सभी को 17 सितंबर 2024 रात्रि तक भीलवाड़ा पहुंचना है। आप सभी से अनुरोध हैं उक्त दिनांक आप सभी फिक्स कर लेवे। विनतीं पत्र पर सभी संघों के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर कर सभी की उपस्थिति में विनती पत्र आचार्य भगवंत के चरणों में प्रस्तुत करना है सभी प्रत्येक साधुमार्गी परिवार तक सुचना पहुंचा कर चारित्र आत्माओं व आचार्य भगवंत के दर्शन लाभ लेवें।

Top