रामपुरा- हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत ही बड़ा महत्व होता है, यह भादवा के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है| मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था| तीज के इस व्रत को शक्ति व अखंड सौभाग्यवती की कामना का व्रत माना जाता है, निर्जला के रूप में हरतालिका तीज के व्रत को किया जाता है| नगर के लगभग कई मंदिरों में महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज का व्रत किया गया वही सिलावटी मोहल्ला स्थित श्रीदशावतार मंदिर पर हरतालिका तीज के अवसर पर मोहल्ले की महिलाओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पांच प्रहर की पूजा की गई| प्रातःकालीन बुधवार सुबह होते-होते दुर्गा सागर तालाब पर कई महिलाओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया एवं शिवबाबा से अखंड सौभाग्यवती घर में सुख शांति समृद्धि की कामना की गई|