logo

खबर-स्व सहायता समूह द्वारा संचालित खाद्य दुकान पर पाई गई अनियमिता, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकड़ेश्वर। शासन द्वारा आम जन को उचित मुल्य व शासन की योजना का खाद्यान्न सुलभता से मिल सकें इसको लेकर सहकारी उचित मूल्य की दुकानों पर स्व सहायता समूह भी संचालित कर रहे लेकिन कहीं ना कहीं ऐसी दुकानों पर गड़बड़ी होना आम बात हो गयी ऐसा ही वाक्या समीप्रस्थ ग्राम पंचायत सुवासरा  बुजुर्ग की शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड 440 3102 जिसका संचालन श्री देवनारायण महिला स्व सहायता समूह सुवासडा बुजुर्ग द्वारा किया जा रहा है। उक्त दुकान पर आम उपभोक्ता की शिकायत पर खाद्य अधिकारी ने जा़च की तो उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री की मात्रा आई पी डी एस पोर्टल पी ओ एस मशीन अनुसार शेष स्टॉक की मात्रा से  कम पायी गयी गेहूं 88 क्विंटल चावल 38 क्विंटल एवं शक्कर 0.38 किलो कम पाई गई विक्रेता द्वारा दुकान संचालक में अनियमितता की जाकर अनुचित लाभ अर्जित किए जाने के उद्देश्य से व्यपवर्तन  किया जाना पाया गया है। उक्त प्रेस नोट खाद्य अधिकारी विनोद नागर ने देकर उक्त घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई साथ ही मोके का पंचनामा मनासा एस डी एम पवन बारिया को भी प्रेसित किया घटना शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुवासरा बुजुर्ग कि संचालिका  श्रीमती निर्मला बाई पति मुकेश मेघवाल निवासी पालरी के खिलाफ खाद्य अधिकारी द्वारा अनियमितता पाए जाने पर कुकड़ेश्वर थाने में शिकायत दर्ज की गई जिसमें अपराध क्रमांक 238/24 दिनांक 23.8.2024 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटना की रिपोर्ट पर दुकान संचालक के बयान भी दर्ज किये ऐसी अनियमितता कई जगहों पर है।

Top