logo

खबर-मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मौके पर पहुंची पुलिस 

रामपुरा- तहसील मुख्यालय क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्य करने वाली एलएनटी कंपनी के मजदूरो के बीच मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मिली जानकारीनुसार विडियो रविवार की रात का बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ विडिओ में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट व डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे है। वह व्यक्ति अपने आप बचाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को लेकर मनासा एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि खिमला ब्लॉक में प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्यरत एलएनटी कंपनी के मजदूरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को रामपुरा थाने लाया गया। सभी मजदूर बाहरी राज्य के बताए जा रहे है हालांकि घटना का असल वजह सामने नहीं आया है पुलिस मामले में मारपीट करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है।

Top