logo

खबर-स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

कुकडेश्वर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग संकुल केन्द्र कुकड़ेश्वर अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया।  सर्वप्रथम छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी हाथ में तिरंगा व राष्ट्रीय नारो के साथ निकाली शाला  प्रांगण में सरस्वती पूजा कर राष्ट्र गान के साथ पूर्व जनपद सदस्य रामनारायण गुर्जर व समरथ गिरी गोस्वामी प्रधानाध्यापक द्वारा धवजा रोहण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल गुर्जर, घीसालाल गुर्जर ने की छात्रों ने  राष्ट्रगीत भजन कविताएं प्रस्तुत की अतिथियों द्वारा बच्चो को कापी ज्ञान गंगा पेन पेंसिल आदि भेट किए गए साथ ही सांची दूध डेयरी उत्पाद संचालक रामनारायण गुर्जर की और से बच्चो को सांची के पेड़े की प्रसाद मध्यान्ह भोजन के साथ दिये कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक धनगर ने किया व आभार प्रधानाध्यापक समरथ गिरी गोस्वामी ने मना।

Top