कुकडेश्वर। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और अल्पसंख्यकों के साथ महिलाओं से हो रही बबर्ता दुराचार आदि विषयों पर बांग्लादेश के खिलाफ जन आंक्रोस को लेकर नगर पुर्ण रुप से बंद रहा नीमच जिला बंद के साथ ही कुकडेश्वर पूर्ण रूप से बंद रहा किराना, खाद बीज, होटल, पान, आटों डीलर, सीमेंट, कपड़ा, सोना चांदी, सब्जी मंडी एवं अन्य सभी हाथ गाड़ी फेरी वालों ने हिन्दु समाज के साथ रह कर सहयोग किया। 2 बजे बस स्टैंड से सर्व हिन्दु समाज के कार्यकर्ता एकत्रित होकर नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उक्त बंद में समस्त हिन्दू समाज, व्यापारी संघ व सभी समाज जनों का सहयोग रहा।