रामपुरा- नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ.मा.वि.रामपुरा मेरे आज दिनांक-10-08-2024 वार शनिवार को भैया बहनों की बालसभा देश भक्ति गीत प्रतियोगिता पर संपन्न हुई! आज की बाल सभा मे अध्यक्ष बहिन कविता परिहार कक्षा नवमी मुख्य अतिथि बहिन ऋषिका छरावा कक्षा नवमी व बहिन अंगूर बाला धनगर कक्षा नवमी को मनोनीत किया गया ! मंच का स्वागत बहिन पूनम कुशवाह कक्षा नवमी एवं बहिन गायत्री माली कक्षा नवमी ने किया इसके पश्चात कक्षा तृतीया से द्वादशी तक की कक्षाशः देश भक्ति गीत पर प्रतियोगिता करवाई गई ! बाल सभा का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य श्री विनोद जी दायमा द्वारा किया गया बाल सभा विद्यालय के दीदी श्रीमती ममता कुशवाह दीदी , श्रीमती सीमा परमार दीदी व श्रीमती किरण खींची दीदी ने संपन्न करवाई उक्त अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य श्री अनिल वर्मा ने दी।