गांधीसागर। विश्व आदिवासी दिवस गाँधीसागर नम्बर आठ एवं तीन पर बेहद ही उत्साहित पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर गाँधीसागर नम्बर 8 पर इनके अराध्यदेव के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात डीजे की धुन एवं सामाजिक वेशभूषा एवं नृत्य के साथ पूरे नगर में चल समारोह निकाला गया। जिसमें समाजजन पुरुष नवयुवक एवं नवयुवतिया परम्परा अनुसार थिरक रहे थे। शुभारम्भ अवसर पर सरपंच मनीष परिहार, पूर्व सरपंच राजेन्द्र जैन, पूरन माटा, विशाल कलोशिया, दिलीप संघवी, पवन नकड़ा, ने समाज प्रमुखो का माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अम्लीयार ने कहा कि आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह कार्यक्रम उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। खासकर इसे भारत के आदिवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।