रामपुरा। मंदसौर विभाग विद्या भारती मालवा की योजनानुसार नगर की अग्रिणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ.मा.वि रामपुरा मे दिनांक 04/08/2024 वार रविवार को मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ वर्ग का शुभारंभ प्रातः योग, शारीरिक, प्रातः स्मरण के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि आदर्श बाल शिक्षण समिति के अध्यक्ष महोदया श्रीमती लीना मिश्रा सचिव महोदय विजय शर्मा सहसचिव प्रहलाद फरक्या, सदस्य श्री रमेश जी शर्मा मंचासीन रहे। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य गोविंदसिंह झाला एवम् आचार्य परिवार उपस्थित रहा। सत्र मे अध्यक्ष महोदया श्रीमती लीना मिश्रा दीदी व सचिव महोदय श्री विजय जी शर्मा का शिक्षण के उद्देश्य एवं शिक्षण की विधियां विषय पर संवाद सत्र हुआ एवं अपने कार्य को करने के लिए मार्गदर्शित किया गया, साथ ही समिति सदस्य श्री रमेशचंद्र जी शर्मा द्वारा आचार्य परिवार को शैक्षणिक कौशल बढ़ाने हेतु सुझाव दिए। अतिथि परिचय प्राचार्य श्री गोविंद सिंह जी झाला स्वागत आचार्य श्री बाजीराव जी जगताप एवं श्रीमती किरण खींची दीदी ने किया।श्री गोविंद सिंह जी झाला प्राचार्य के द्वारा गत माह की योजना की समीक्षा की व आगामी माह की योजना की जानकारी दी। शैक्षणिक सत्र मे आचार्य परिवार द्वारा NEP आधारित एवं शिशु विभाग मे ECCE आधारित शैक्षणिक गतिविधि करवाई गई। अभिव्यक्ति सत्र के पश्चात आचार्य परिवार द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया व पौधो की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। अंत में कल्याण मन्त्र के साथ अभ्यास वर्ग का समापन हुआ।