logo

खबर-शा.क.उ.मा.वि.में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

कुकडेश्वर। शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय के निर्देशानुसार नीमच तहसील प्रभारी भरत कुमावत एवं मनासा तहसील प्रभारी रुपेश मंडले के सानिध्य में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर के परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक की भूमिका में क्रीड़ा जावद तहसील प्रभारी परवेज  मंसूरी,पंकज पुरोहित,शंकर प्रजापत,अखिलेश गहलोत , आर बागवान एवं रेणुका कछावा ने अपनी भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता ली। उक्त प्रतियोगिता में जो छात्र छात्राएं चयनित हुए सीनियर ग्रुप( बालक,)में वंशज अनिल, प्रतीक संजय,मुर्तजा हकीमुद्दीन,कार्तिक, मनोज, निखिल विनोद का चयनित हुए।जूनियर ग्रुप में धीर, मनीष,हितांश, संजय,हेमन्त प्रकाश, दीपेंद्र सिंह, भेरू सिंह, गौरव, कन्हैयालाल चयनित हुए। मिनी ग्रुप में जयनित दीपक, दिव्यम, चंद्रेश,हितांश आशीष,र्वेदिक, धीरज का चयन किया गया। इसी प्रकार बालिका सीनियर में अलेफिया, मुस्तफा, वसीका मुकेश, मेघा, हरीश सिंह, धापू प्रहलाद, टीना, राम जीवन का चयन हुआ। जूनियर ग्रुप में उर्वशी, अभय,पूजा, मुकेश, हिमांशी,वरुण, अर्शित, अख्तर हुसैन,खुशबु, कैलाश का चयन हुआ। मिनी बालिका ग्रुप में आराध्या, जितेंद्र, सृष्टि, हरीश, अन्वेषा, रिंकू, काव्या, विशाल का चयन हुआ। सभी प्रतिभागियों ने अपने लक्ष्य को साधने का पूरा प्रयास किया। जिले से चुने हुए ये सभी छात्र छात्राएं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 11 सितंबर को मंदसौर में प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी खेल प्रभारी कन्या शाला के पप्पु जोशी ने प्रदान की व आभार हेमंत लोहार ने व्यक्त किया।

Top