logo

खबर-भीलवाड़ा में आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से तीन दीक्षा सम्पन्न हुई श्री सुरेश जी पामेचा पिपलीया मंडी दीक्षीत हुए

कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता,परमागम रहस्यज्ञाता,परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती कृपा से भीलवाड़ा श्री संघ के पुण्योदय से चातुर्मास प्रारंभ होते ही दीक्षा प्रारंभ मालवांचल के पिपलीया मंडी निवासी दीक्षार्थी परिवार के श्री सुरेश जी पामेचा ने बिना किसी आडम्बर के दीक्षा ग्रहण की घोषित दीक्षा के साथ आज रविवार को प्रातः दीक्षा स्थल पर मानो भगवान का समोरक्षण लगा हो उक्त जानकारी साधुमार्गी जैन संघ के अहिंसा प्रचारक सुश्रावक महेश जी नाहटा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दी।चतुविधी संघ की उपस्थिति में आचार्य भगवंत श्री रामलाल जी मसा के मुखारविंद से मुमुक्षु श्री सुरेश जी पामेचा, पिपलियामंडी (म.प्र.) दीक्षा उपरांत अब नये नामकरण में नवदीक्षित श्री राम सुमन मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे।इसी प्रकार मुमुक्षु श्री लोकेश जी चोपडा, शिंदखेड़ा (महा.)अब नये नामकरण में नवदीक्षित श्री राम लक्ष्य मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे। व मुमुक्षु श्रीमती वर्षा जी चोपडा, शिंदखेड़ा (महा.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामवती जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।आप सभी की जैन भागवती दीक्षा दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को भीलवाडा (राज.) में आचार्य भगवन के मुखारविंद से संपन्न हुई ज्ञात हो आचार्य श्री के नेश्राय में ( युवाचार्य काल से अब तक) कुल 402 दीक्षाएँ सम्पन्न हुई हैं। दीक्षा महोत्सव में अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी, महामंत्री,सभी प्रांतों से उपाध्यक्ष, मंत्री व सभी पदाधिकारियों के साथ देशभर से कई श्री संघ व श्रावक श्राविका जैन अजैन दीक्षा महोत्सव के साक्षी बने उक्त अवसर पर आचार्य भगवंत, उपाध्याय प्रवर व संत,सतिया जी की देशना व गुरु देव की महा मांगलिक का लाभ लिया।

Top