कुकडेश्वर। सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के चुनाव संपन्न हुए। तमोली समाज के लक्ष्मीनाथ मंदिर पर समाज की एक बैठक रखी गई जिसमें नवीन कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव कर तत्कालीन अध्यक्ष रामबाबु बुंदीवाल की अध्यक्षता में सर्व सर्वसम्मति से नवीन अध्यक्ष पद हेतु से स्व. देवकिशन जी पटेल के पुत्र राजेश कलावड़िया रज्जू भाई को अध्यक्ष बनाया गया। इसी कड़ी कोषाध्यक्ष रिंकू भानपिया एवं सचिव पंकज धामनिया के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर गोपाल बुंदिवाल, सह सचिव सोनू भानपिया को सर्वानुमति से चुना गया। नवीन अध्यक्ष एवं तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया जाकर समाज हित में बैठक में कई निर्णय लिये गये। नवीन कार्यकारिणी गठन पर पद संभालते हुए अध्यक्ष राजेश कलवाड़ीया ने बताया कि समाज हित के लिए ने हमेशा तत्पर रहूंगा एवं समाज में जो दायित्व दिया उसे पुरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सभी ने स्वागत किया चुनाव प्रक्रिया के दौरान समाज के वरिष्ठ व पूर्व अध्यक्ष,कई पदाधिकारी, वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई सभी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।