logo

संभागीय स्तर पर हुआ आदित्य का चयन

रामपुरा। नगर के मोहम्मदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  रामपुरा के छात्र आदित्य पिता तरुण गांग का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सहित स्कूल परिवार ने  आदित्य गांग को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  प्राचार्य ने बताया कि प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाता है यह उसी का ही परिणाम है आज हमारे विद्यालय के छात्र का चयन संभागीय स्तरीय में हुआ है।

Top