रामपुरा। मोहर्रम पर्व हर्षोल्लास उमंग व भाई चारे के साथ मनाया इसमे हजारो की संख्या में लोगो ने शिरकत की वही मोहर्रम पर्व के अवसर पर शासन प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। इसी के चलते आज नगर के मदार बाग़ के समीप स्थित अंजुमन स्कूल में अंजुमन इस्लाम जमात द्वारा एक आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस विभाग के मनासा एसडीओपी विमलेश उइके रामपुरा थाना प्रभारी विकास पटेल नगर परिषद् सीएमओ के.एल.सूर्यवंशी को पुष्पमाला साफा व शाल के द्वारा स्वागत किया गया साथ ही विभागीय कर्मचारियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया। अंजुमन इस्लाम जमात के सेकेट्री रईस हुसेन ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर पुलिस व्यवस्था विद्युत विभाग नगर परिषद का सराहनीय योगदान के लिए आभार माना। इस अवसर पर शहर काजी शराफत हुसैन के साथ समाज के पन्द्रह ही मोहल्लो के सदर शेख इब्राहिम भाई, सज्जू मिर्जा, अ.राशिद कामरेट, बबलू अंसारी, जाकिर हुसैन, इमरान अड्डु, नईम बेग, शेख मुज़फ्फर, अनवर रंगरेज, जाजू मंसूरी, अन्नू शाह, मुज़फ्फर कुरेशी, असलम भाई, मुबारिक अंसारी, राजू भाई व समाज के कई लोग मौजूद थे।