logo

खबर-रामपुरा में मोहर्रम पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया

रामपुरा। नगर में मोहर्रम पर्व हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया इससे पूर्व यादे हुसैन मनाने का सिलसिला जारी था। गौरतलब है कि रामपुरा में मोहर्रम पर्व एक दिन बाद तक मनाया जाता है। मदारबाग से बीती रात 12 बजे लगभग 20 ताजियों का मुकाम उठा ताजियों का यह कारवां जुलूस के रूप में छोटा बाजार होते हुए आज प्रात: 5 बजे लालबाग पहुंचा जहां से दोपहर 2 बजे बैंड की मनमोहक धुन ले लो शहीदे आजम ले लो सलाम हमारा, नाना सलाम लीजिए शब्बीर जा रहे हैं बैंड की गमगीन धुन के साथ तथा शहिदाने कर्बला की शान में गमगीन मर्सीहो तथा अखाड़े के हैरत अंगेज कारनामों के साथ  ताजियों का यह कारवां कर्बला की जानिब चला। जिसमें हजारों स्त्री पुरुष बच्चे शामिल रहे शाम 6 बजे गांधीसागर जलाशय की और ताजिए पहुंचें। बाद उन्हे विसर्जित किए गए। गौरतलब है कि मोहर्रम की 1 तारीख से ही रामपुरा नगर में यादें हुसैन मनाने का सिलसिला जारी था जिसमें जगह-जगह गली मोहल्लों में लंगर हलीम शरबत का आयोजन किया जा रहा था। वही 10 रोजा तकरीर का कार्यक्रम मदारबाग और मुल्तानी मोहल्ले में आयोजित किया गया जिसमें बाहर से आए उलेमा ए इकराम ने इमाम हुसैन की शहादत पर रोशनी डाली। मोहर्रम के अवसर पर हुसैनी लंगर कमेटी की जानिब से लंगर सहभोज का भी सराहनीय आयोजन किया गया जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी हजारों की संख्या में रामपुरा सहित बाहर से आए अकीदतमंद जायरिनों ने भोजन ग्रहण किया। मोहर्रम के अवसर पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही वहीं विद्युत विभाग नगर परिषद का सराहनीय योगदान रहा।

Top