logo

खबर-रामपुरा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ऐतिहासिक पर्व मोहर्रम का त्यौहार

रामपुरा। नगर में मोहर्रम पर्व का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। बीती रात  सभी मोहल्ला के ताजिए अपने-अपने इमाम बाड़ों की चौकिया पर विराजमान किए गए। छोटी खंदार के इमाम हुसैन का ताजिया रात 1 बजे ढोल बाजे-गाजे व अखाड़े के साथ विराजमान किए गए। वही अखाड़े का करतब जिला  अल्पसंख्यक अध्यक्ष आबिद अली व पूर्व सदर मदरबाग पंचायत के शेख इब्राहिम द्वारा दिखाया गया व मिलकर ताजियों को विराजमान किया गया। आज रात में सभी मोहल्ला के ताजिए शाम 5 बजे से निकलना शुरू होंगे जो नगर के पिपली बाजार, मदारबाग पहुंचेंगे वहां से विशाल जुलूस के रूप में सब्जी बाजार होते हुए लालबाग पहुंचेंगे।

Top