logo

खबर-नगर में मोहर्रम पर्व पर अखाड़ों के साथ निकाला ताजिया

कुकडेश्वर। नगर में मंगलवार को रात्रि में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम के पर्व पर इमामबाड़े से ताजिया बेण्ड बाजों ढोल ढमाको व अखाड़ों के साथ रात्रि 10 बजे निकले जो निर्धारित मार्ग से होकर रात्रि में इमाम बाड़े पंहुचा इसी क्रम में बुधवार को दोपहर 12बजे ताजियें का कारवां प्रारंभ हुआ।उक्त जानकारी मुस्लिम समुदाय के सदर ने बताया कि मोहर्रम माह के चलते बुधवार को पैगम्बर मोहम्मद सा. के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया के जुलूस का काफिला बड़े उत्साह से अखाड़ों, ढोल ढमाको बैण्ड बाजों के साथ प्रारंभ होकर तमोली चौक से नीम चौक सदर बाजार से बस स्टैंड के समीप मस्जिद के यहां पंहुची जो देर रात मुख्य निर्धारित मार्ग से होते हुए करबला पहुंचेंगे एवं  देर रात ठंडे किए जाएंगे। दिनांक 16 की रात व 17 सुबह से मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले समुदाय द्वारा जगह जगह सबीले लगाई गई सदर ने बताया कि इमाम हुसैन की याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्लामी माह मोहर्रम पर अपने शहीद ए करबला की याद में सलाम, मरसिए पेश किए गए। इस दौरान अखाड़ों में युवा व बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुवे जलसे में साथ थे मोहर्रम को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहें।

Top