रामपुरा। नगर के दो प्रतिभावान छात्रों ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट C.A. की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पत्रकार तरुण कीमती के सुपुत्र सम्यक कीमती तथा प्रमुख व्यवसायी राजेंद्र गांग के सुपुत्र अर्पण गांग ने उक्त सफलता हासिल कर रामपुरा नगर का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता पर ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।