कुकडेश्वर। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ग्राम तलाऊ बांछड़ा डेरों में दबीश देकर 1500 लीटर लहान लागत करीबन एक लाख पचास हजार रुपए का लहान मोके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर धारा 34 (1 )34 (1)एफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया उक्त कार्य में थाना कुकडेश्वर के पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।