logo

खबर- बंद कमरे में विक्रम ने उठाया ये कदम घटनास्थल पर पहुँची पुलिस, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नगर के सदर बाजार पटवा निवास के पास वाली गली में अपने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की थाने से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र कुकडेश्वर के सदर बाजार से लगी गली में अपने घर में कमरे को बंद कर फांसी पर लटका मिला जानकारी अनुसार परिजनों की सुचना पर पुलिस घटनास्थल पर पंहुची जहां पर युवक विक्रम पिता ओमप्रकाश प्रजापत उम्र करीब 19 वर्ष जो नगर से बाहर रह कर काम धंधा करता है जो 8 जुलाई को घर आया था व आज सवेरे अपने नये मकान में दरवाजा बंद कर अकेला था परिजन जब मकान से समान लेने आये तो दरवाजा पिटने पर नहीं खोला जिस पर दरवाजा तोडा तो देखा कि विक्रम ने फांसी लगा ली घटना करीबन दोपहर 2 बजे की है तत्काल रहवासियों व परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मोके का पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया व मृतक को पीएम करवा कर परिजनों को सौंपा एवं अज्ञात कारणों से फांसी लगाने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया।

Top