logo

खबर-मुमुक्षु बहन करुणा गुलेछा सात अक्टूबर को भीलवाड़ा में दीक्षा लेंगी

कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के हुकमेश संघ के नवम् पटधर की बगीया में दीक्षा का ठाठ लगा है इसी क्रम में केतु जोधपुर (राजस्थान) निवासी श्रीमती उषादेवी हीरालालजी गुलेछा की सुपुत्री कु. करुणा गुलेछा (24 वर्ष ) इस भौतिक संसार के सुख साधनों व अपने माता पिता,परिजनों के मोह का त्याग करते हुए कठोर संयम पथ पर चलने को  अग्रसर है उक्त जानकारी राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक  संघ के सुश्रावक महेश नाहटा ने देते हुए बताया कि हुक पाट पर विराजित साधुमार्गी जैन संघ के नवम् नक्षत्र प्रशान्त मना ज्ञान ध्यान और क्रीया धारी आचार्य भगवंत श्री रामलाल जी मसा के भीलवाड़ा चातुर्मास के दौरान 7 अक्टूबर को मुमुक्षु बहन करुणा गुलेछा आचार्य भगवंत के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा करेंगी। सुख सुविधा से भरे इस संसार को युवा वर्ग छोड़कर संयम की राह चुन रहे हैं।पारसोली चित्तौड़गढ़ में आचार्य श्री की धर्मसभा में मुमुक्षु करुणा गुलेछा के सांसारिक परिजनों ने अपनी लाड़ली बिटिया की दीक्षा का अनुज्ञापत्र गुरुदेव के चरणों में समर्पित किया।

Top