logo

खबर-योग तंदुरस्त बनाए रखने में मददगार साबित होता है

गांधीसागर। 21 जून को 10 वाँ  अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश ही नही वरन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा योग जहाँ हमारे रोग प्रतिरोध क्षमता का संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है वही दूसरी और हमारे दैनिक जीवन में आचार विचार को भी सकारात्मक सोच के साथ हमें तंदुरस्त बनाए रखने में मददगार साबित होता है। गॉधीसागर में भी विगत ग्यारह वर्षो से योग शिक्षक मनीष परिहार  गाँधीसागर ही नही वरन् नजदीकी ग्रामीण इलाकों, तहसील मुख्यालय सहित विधालयों में जाकर निःशुल्क योग क्लास  चला रहे है । योग की अलख जगाने के उद्देश्य से गाँधीसागर में 5 से 21 जून तक मनीष परिहार विशेष गंभीर बिमारियों के निदान हेतु आवश्यक योगाभ्यास करवाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन स्थानीय रहवासी भी स्वेच्छा से बढ़ चढ़ कर योगाभ्यास मे भाग ले रहे है। योग शिक्षक मनीष परिहार ने बताया कि अस्थमा, मोटापा, ह्दयरोग, जोड़ो का दर्द , सर्वाइकल आदि जैसे रोगों से निदान मिल रहे है। योग साधक प्रकाश चंद राठोर को हाई ब्लडप्रेशर, प्रवीण कलोशिया को मोटापा, उदर रोग, सतीश गुप्ता भी अस्थमा रोग , जतनबाई धनगर अर्थोराइटिस जैसे रोगों से मुक्ति मिली है। साथ ही इनके साथ सहयोगी योग  साधक के रूप में गोविन्द धाकड़, शेलेन्द्र जोशी , सुधीर कुमार वप्ता, हिरालाल रावत, प्रदीप खोखर, अरुण कांटे, भी योगाभ्यास करवाने में सहयोगी बने हुए है ।

Top