logo

खबर-भविष्य बनाने के लिए आत्म निर्भर बनकर तैयार होना पडेगा

गांधीसागर। बीस जून सोमवार को शासकीय कन्या हाई स्कूल गॉधीसागर नम्बर आठ एवं हायर सेकंडरी स्कूल गॉधीसागर नम्बर तीन  पर स्कूल चले हम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अतिथी सरपंच मनीष परिहार , सब इंजिनियर राजेन्द्र महाजन थे। हाई स्कूल मे बच्चों को संबोधन करते हुए इंजिनियर महाजन ने कहा कि सर्वप्रथम पढ़ाई के साथ अपना लक्ष्य बनाये कि हमें आगे जाकर क्या करना है तो निश्चित ही आप  एक बेहतर स्थान कायम कर सकते हैं इसके लिए आपको भविष्य बनाने के लिए आत्म निर्भर बनकर तैयार होना पडेगा । सरपंच मनीष परिहार ने कहा क भविष्य के लिए वर्तमान मे प्लान करना पडेगा कि हमें हमारे जीवन को कैसे उभारना है आगे हमे कौन से क्षेत्र मे जाना है नौकरी करना है या किसी औद्योगिक क्षेत्र में जाकर किसी को रोजगार देना है आपकी रुचि अनुसार आज ही गंभीरता से आगे बढ़ते चले और कुछ बनकर दिखाए । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रीति वधवा ने किया तथा आभार प्राचार्य राजबेग मुगल ने व्यक्त किया । इस अवसर पर पूरन माटा स्कूल स्टॉफ सुरेश आर्य, रचना राठोर उपस्थित थे

Top