कुकडेश्वर। स्कूल चले अभियान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जिले भर के स्कूलों में प्रवेश उत्सव के साथ ही भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर में हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार नवीन सर्तोले एवं जनप्रतिनिधि समाजसेवी उज्जवल पटवा, विधान सभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र मालवीय, जिला प्रेस क्लब कुकडेश्वर ईकाई अध्यक्ष मनोज खाबिया , प्राचार्य ललित मालवीय मंचासिन अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर सरस्वती वंदना स्कुली बालिकाओं ने प्रस्तुत की एवं अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत प्राचार्य ललित मालवीय, प्रधानाध्यापक राजेंद्र जैन अयोग्य,भंवरलाल मालवीय, हेमंत लोहार, सुरेश मालवीय, व शिक्षकों ने किया उक्त अवसर पर उज्जवल पटवा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हम हर कार्य को करने के लिए लक्ष्य लेकर चले हम पड़ाई कर रहे जिसमें सभी का एक उद्देश्य है लेकिन हमें शिक्षा के साथ हमारे सनातन धर्म के संस्कार जो हमें सिखाता है अच्छा इंसान बनना हमें ये बात हमेशा ध्यान में रखकर चलना है। आज बेटियां आगे बड़ रहीं हैं शासकीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा और संस्कार मिल रहें हैं हमारा उद्देश्य सकारात्मक होना चाहिए। उक्त अवसर नायब तहसीलदार नवीन सर्तोले ने कहा कि भविष्य से भेंट कार्यक्रम क्यों रखा आप का और हमारा संवाद हो विचारों का आदान-प्रदान हों हमारे देश में महिलाओं ने कई उच्च पदों पर रह कर देश का नाम रोशन किया है राजनीतिक, प्रशासनिक, खेल, उड़ान आदि क्षेत्रों में आगे है आप भी उनकी तरह बन सकती है बड़े-बड़े विद्वानों उच्च पदों पर आसीन नेता विज्ञानिक, अधिकारी,देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी शासकीय स्कूलों में पड़ कर आगे बड़े हैं हम ये ना सोचें कि कान्वेंट स्कूलों के बच्चे आगे बड़ सकते हैं आज 75प्रतिशत उच्च पदों पर आसीन हैं वो शासकीय स्कूलों में पड़ कर इस मुकाम पर पहुंचें हैं। नरेंद्र मालवीय ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में बहुत कुछ शिक्षा प्रद बातें बताई। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक की छात्रा उपस्थित थीं। समस्त शिक्षक,शिक्षीका और पालक ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन पप्पू जोशी ने किया व आभार राजेन्द्र जैन अयोग्य ने माना।