logo

खबर-नवीन विधार्थियों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, पढ़े पूरण माटा की रिपोर्ट

गाँधीसागर। नगर के हायर सेकंडरी स्कूल नम्बर तीन पर मंगलवार 18 जून को नवीन विधार्थियों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय समाजसेवी एवं भाजपा वरिष्ट जनप्रतिनिधी अशोक खंडेलवाल, सरपंच मनीष परिहार एवं पूरन माटा थे। जिन्होने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया तथा विद्यालय स्टॉफ ने अतिथियों का पुष्पहारो से स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक खंडेलवाल ने कहा कि प्राथमिक माधमिक शिक्षा ग्रहण कर अब उच्च माधमिक शिक्षा में कदम रखा है आप  खुब खेलो, पढ़ो और संस्कारित भविष्य बनाये, आपको अपने भविष्य की चिंता करना पड़ेगी जीवन मे विधाअर्जन करने के लिए गंभीर बनना पड़ेगा। यह  स्वर्णिम अवसर है आपको भविष्य बनाने के लिए आप भी कुछ ऐसा बनकर दिखाए जिससे आपके माता पिता गर्व से कहे कि यह मेरा बच्चा है पढ़ाई के साथ साथ टेलेन्ट पैदा करें वैज्ञानिक शिक्षा शारीरिक मानसिक इंजिनियर जैसे सोच रखे सोच हमेशा सकारात्मक रखे तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे । सरपंच मनीष परिहार ने कहा कि अपनी पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक , सामाजिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों को उत्साहपूर्वक भाग लेवें अपने शैक्षणिक जीवन को आगे बढ़ावे खेलकूद के साथ शरीर को स्वस्थ रखें ऊर्जा के साथ एक नई मुकाम दिशा प्राप्त करें साथ ही दैनिक जीवन मे योगा , ध्यान को भी संचालित करते रहे जो आपको बेहतर भविष्य बनाने के लिए सार्थक होगा। इस दौरान अतिथियों एवं संस्था प्राचार्य ने नवागत छात्र छात्राओं का तिलक लगा माल्यार्पण से स्वागत किया एवं पाठ्य पुस्तके वितरीत की। स्वागत भाषण विद्यालय प्राचार्य प्रभा मेहरा ने दिया तथा संचालन शिक्षिका रचना मंडलोई ने किया। इस अवसर पर जनशिक्षक कृष्णकांत गोस्वामी, खुशबु मोदी, अशोक आरोड़ा, सागर गेहलोद, अभिभावक राजेन्द्र आरोड़ा उपस्थित थे।

Top