रामपुरा। स्कूल चले हम के अंतर्गत आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय संस्कृत पाठशाला रामपुरा में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में न.प. परिषद पार्षद श्रीमती मीनाक्षी दीपेश सारु ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती सारू ने कहा कि आज स्कूल में नए सत्र का श्री गणेश हो रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का उद्देश्य है कि इसको आनंद उत्सव के रूप में मनाया जाए इस हेतु हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं मध्य प्रदेश शासन द्वारा बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है बच्चों को तो सिर्फ अपना पढ़ाई का ही उद्देश्य बनाना है ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम में बच्चों को माला पहनाकर प्रवेश दिया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तेजमल गोड, शिक्षिका इंदिरा मेघवाल, ममता त्रिपाठी, विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित था।