रामपुरा। आज नगर में ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लाला तलाई स्थित ईदगाह में नवाज 8 बजे अदा की गई और शहर काजी शराफत हुसैन साहब ने नवाज पढ़ाई व शहर में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआ की। साथ ही प्रशासन का शुक्र गुजार किया। उसके बाद नाका नंबर दो से जुलूस के रूप में बदीपुरा कुशालपुरा लालबाग छोटा बाजार होते हुए मदार बाग जुलूस पहुंचा वहां पर छोटी खंदार पंचायत के सदर शेख इब्राहिम द्वारा शहर काजी व इस्लाम जमात के लोगों का इस्तकबाल कर जुलूस का समापन किया गया। व इस्लाम जमात ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।