कुकड़ेश्वर। नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा का त्यौहार नमाज अदा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 7:30 समस्त समाज जनों ने नगर से लगे पडदा दरवाजे के पास ईदगाह स्थल पर ईद की नमाज अदा की ईद की नमाज पेश इमाम जनाब इब्राहिम निजामी साहब ने अदा करवाई ।नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।नमाज से पहले पेश इमाम इब्राहिम निजामी सा. ने ईद के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।इस अवसर पर समाज जनों ने ईद की सभी को शुभकामनाएं दी । थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी पुरे पुलिस प्रशासन के साथ थे वहीं राजस्व विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी ईदगाह स्थल पर मौजूद रहे नगर परिषद की ओर से पेयजल और साफ सफाई की व्यवस्था की गई।