logo

खबर-नहीं रहे गफूर साहेब भदाना वाले, घर में शोक की लहर, दो बजे नमाज के बाद किया जाऐगा सुर्पूत ए खाक

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के ग्राम भदाना के रहने वाले पठान परिवार के समाजसेवी मांगूबा उर्फ गफूर साहब भदाना वाले का इंतकाल हो गया है। दो बजे उनके निवास स्थान बादीपूरा मोहल्ला रामपुरा की मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी बाद नाका नंबर दो के कब्रिस्तान में सुर्पूत ए खाक किया जाएगा।

Top