कुकडेश्वर। नीमच जिले की मनासा तहसील के चंबल नदी से धड़ल्ले से अवैध काली रेट का उत्खनन निरंतर हो रहा है। उक्त उत्खनन पर गांव खानखेड़ी में आज राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। खनन में उपयोग में आने वाली मशीनरी को कब्जे में लेकर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उक्त जानकारी मनासा एसडीएम पवन बारिया में देते हुए बताया कि अवैध उत्खनन पर निरंतर राजस्व व खनिज विभाग द्वारा कार्य वाही जारी रहेगी। नदी से काली रेत का उत्खनन करते हुए पायें जाने व अवैधानिक रूप से खनन धारीयों पर शासन के आदेशानुसार कार्यवाही होगी। उक्त खनन क्षैत्र पर दिनांक 12 जुन बुधवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन व जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अपर कलेक्टर के दिक्षा निदेशन में ग्राम खान खेड़ी में क्षेत्र में चल रही अवैध उत्खनन की सुचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंड मनासा पवन बारिया तहसीलदार, नायब तहसीलदार रामपुरा, कुकडेश्वर व थाना प्रभारी आर एस डांगी, खनिज अधिकारी मनासा गजेन्द्र डाबर पटवारी कुकडेश्वर खान खेड़ी की मोजुदगी में कार्यवाही कर गांव खान खेड़ी में स्थित नदी क्षेत्र में जुना पिपल्या डुब क्षेत्र में रेत खनन करने की तीन फाईटर मशीन लगी हुई थी तथा दो रेत छन्ने लगे हुए थे इसी स्थान पर रेत भण्डारण लगभग तीस ट्राली जप्त कर जीरो पाईन्ट पर लगी साम्रगी जप्त की इसी प्रकार तीन छन्ने अवैध रेत परिवहन के लिए लगे पांच टेक्टर टाली पसले रास्ते के दायी और पंकज पिता बंशीलाल प्रजापति द्वारा रेत भण्डारण लगभग छः टाली जप्त किया गया था जो स्वयं पंकज पिता बंशीलाल प्रजापति की सुपुर्दगी में दी गयी। जप्त किए गए छः ट्रेक्टर छः छन्ने चार फाइटर मशीनें एवं जप्त की गयी तीस टाली रेत थाना कुकडेश्वर परिसर में सुरक्षित रखी गयी।