logo

खबर- चम्बल नदी से अवैध रेत उत्खनन पर हो रही कार्यवाही,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नीमच जिले की मनासा तहसील के चंबल नदी से धड़ल्ले से अवैध काली रेत का उत्खनन निरंतर हो रहा है। उक्त उत्खनन पर गांव खानखेड़ी में आज राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। खनन में उपयोग में आने वाली मशीनरी को कब्जे में लेकर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उक्त जानकारी मनासा एसडीएम पवन बारिया में देते हुए बताया कि अवैध उत्खनन पर निरंतर राजस्व व खनिज विभाग द्वारा कार्य वाही जारी रहेगी। नदी से काली रेत का उत्खनन करते हुए पायें जाने व अवैधानिक रूप से खनन धारीयों पर शासन के आदेशानुसार कार्यवाही होगी उक्त खनन पर समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही है।

Top