logo

खबर-ट्रेक्टर चालकों पर तेज गति से ट्रेक्टर चलाने पर कार्रवाई की गयी

कुकडेश्वर। मनासा तहसील की ग्राम पंचायत हतुनिया में रामपुरा तहसील दार द्वारा भम्रण के दौरान ग्राम हतुनिया में दिनांक 10/06/2024 को हतुनिया रोड पर कुछ ट्रैक्टर चालकों द्वारा बड़ी तेजी से आम रोड पर ट्रैक्टर चलाया जा रहे थे। जब उन्हें रोक कर पूछताछ की गई जिस पर वह ट्रैक्टर चालक कैलाश चंद पिता गोपाल गुर्जर उम्र 43 साल निवासी हतुनिया,पवन पिता रघुनाथ गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवास हतुनिया, पप्पू पिता देवी लाल गुर्जर 35 साल निवासी हतुनिया तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर उम्र 39 निवासी हतुनिया के द्वारा विरोध स्वरूप में ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया गया एवं उपस्थित स्टाफ के साथ बहस कर अभद्रता की गई जिस पर उनके खिलाफ थाना कुकड़ेश्वर में थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत की गई जिस पर उक्त के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई साथ ही उक्त चारों व्यक्तियों को जेल अभिरक्षा में भी भेजा गया उक्त कार्यवाही मनासा एसडीएम पवन बारिया के आदेश अनुसार  रामपुरा तहसीलदार द्वारा कुकडेश्वर थाने पर शिकायत पर की गई।

Top