logo

खबर-जिला प्रेस क्लब की कुकडेश्वर ईकाई के अध्यक्ष बने खाबिया

कुकडेश्वर। जिला प्रेस क्लब रजिस्टर नीमच का मिलन समारोह जिला प्रेस क्लब व रामपुरा प्रेस क्लब रामपुरा ईकाई के तत्वावधान में किया गया। जिसमें जिला प्रेस क्लब की सभी तहसील इकाइयों के अध्यक्ष की घोषणा जिला प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष विष्णु मीणा व संरक्षक पूर्व अध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सचिव राजेश लक्ष्कार, उपाध्यक्ष राकेश मालवीय व सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य जिले के सभी तहसीलों एवं गांव से आया पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया जिसमें कुकडे़श्वर तहसील ईकाई के अध्यक्ष पद पर मनोज खाबिया को अध्यक्ष बनाया गया उक्त नियुक्ति पर नगर पत्रकार संघ एवं एवं ईष्ट मित्रों ने खाबिया की नियुक्ति पर बधाई एवं जिला पदाधिकारीयो का आभार माना।

Top