logo

खबर- आखिर क्यो नही हो पा रहा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य को जोडने वाली सडक का निर्माण कार्य

गाँधीसागर। नगर से रावतभाटा आवागमन करने वाले मुसाफिरों का दुर्भाग्य है कि विगत तीन दशको से सडक मार्ग को देखने के लिए बच्चे जवान हो गए और जवान अधेड इसके बाद बुजुर्ग के पायदान पर चल रहे है लेकिन इस मार्ग पर इतने समय से सडक निर्माण कार्य नहीं हो सका। इसको लेकर इन तीन दशको मे मिडिया ने और अब सोशल मिडिया ने कई बार संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया अब तो स्याही सुख गई लेकिन संबंधित अभी तक इस जटिल तथा अत्यधिक विकराल समस्या का निराकरण नही कर सकें।  रामपुरा मनासा हो अथवा गरोठ भानपुरा के वाशिन्दो को कोटा रावतभाटा जाने हेतु गाँधीसागर ही एकमात्र सहज सरल सडक मार्ग है। मगर इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यह मार्ग उबड़ खाबड गड्डे नुमा होकर इस मार्ग का अस्तित्व खो चुका है क्योंकि रामपुरा मनासा के लोग नीमच सिंगोली होकर तथा गरोठ भानपुरा ही नही वरन गाँधीसागर के लोग भी रामगंजमंडी होकर लम्बा मार्ग का सफर तय कर कोटा पहुंच रहे है। यहाँ लिखना अतिश्योक्ति होगी कि कोटा (राजस्थान ) व्यवसायिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रासपोर्ट, रिश्तेदारी का प्रमुख केन्द्र है साथ ही जयपुर उदयपुर दिल्ली जाने के लिए सेन्टर बिन्दु है। मगर इतना सब कुछ होने के बाद भी गाँधीसागर से कोटा का सडक मार्ग निर्माण के अभाव में यह मार्ग की पहचान शनैः शनैः समाप्त हो रहा है । गाँधीसागर निवासी पूरन माटा का कहना है कि एक तरफ सरकार गाँधीसागर को पर्यटन स्थल, चीता प्रोजेक्ट, खिमला विधुत प्लान्ट जैसे बडी परियोजना पर प्रयासरत हैं साथ ही कोटा में भी पर्यटन को लेकर बडे प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है शिक्षा स्वास्थ्य व्यवसायिक ट्रासपोर्ट नगरी होने के बावजूद इसके सडक निर्माण कार्य नही होना समूचे मध्यप्रदेश राजस्थान राज्य के रहवासियों के साथ अन्याय है। सडक निर्माण में विसंगति है कि अभ्यारण्य क्षेत्र का हवाला देकर नए नए नियम कायदो के  अडंगे लगाकर फाईले मंत्रालय तक भटक रही है । जबकि राजस्थान राज्य में अनुभवी जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी इतने समय से कार्य कर रहे हैं जो इस विसंगति को आज तक दूर नही कर सके आखिर आमजन से जुडी समस्या है यहॉ यह कहने मे भी अतिश्योक्ति नही होगी कि इस सडक मार्ग पर  बीते तीस सालो में विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियो ने भी आवागमन किया होगा। जबकि राजस्थान राज्य ही नही वरन् देश भर मे ऐसे कई अभ्यारण्य क्षैत्र होगे जहाँ पर मुख्य सडक मार्ग चकाचक मिलगे तो इस मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य को जोडने वाले सडक निर्माण कार्य मे व्यवधान क्यो हो रहा है ।

Top