भानपुरा। आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सी.एम.राईज स्कूल के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील तिवारी प्राचार्य सी.एम. राईज स्कूल व भीमसेन वधवा वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे। परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम के रूपरेखा प्रस्तुत की तत्पश्चात व्याख्यान माला का शुभारंभ आदि शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ।
मुख्य वक्ता सुनील तिवारी ने बताया की धर्म की रक्षा के लिए जिन्होंने एक नागा साधुओ की फौज खड़ी करने का काम किया है व चार मठो की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई है। आज के युग में आदि गुरु शंकराचार्य के बारे में नई पीढ़ी नहीं जानती है लेकिन हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने जो कार्य किया है उसे हमें भूलना नहीं चाहिए। वरिष्ठ अध्यापक भीमसेन वधवा ने बताया कि आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे देश को एकात्मता के सूत्र में बांधने का काम किया है माता की आज्ञा से उन्होंने संन्यास जरूर लिया था लेकिन अंतिम समय में उन्होंने माता-पिता की सेवा की है।
आदि गुरु शंकराचार्य ने मंत्रो की रचना कर नर्मदा के उग्र रूप को शांत किया था आदि गुरु शंकराचार्य जी ने देश को एकता के रूप में पीरोने का काम किया था। इस अवसर पर परामर्शदाता अनिल कुमार बागड़ी, लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का अंत में आभार एम.एस.डब्लु.छात्र देवकीनंदन शर्मा द्वारा माना गया।