गरोठ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग म.प्र. शासन) अन्तर्गत श्री शिवनारायण उदिय़ा शासकीय महाविद्यालय गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोकुलसिंह चौहान भाजपा मण्डल अध्यक्ष गरोठ,डॉ. किशोरसिंह परिहार चिकित्सा अधिकारी गरोठ गोर्वधनसिंह अध्यापक गौरव सेन मण्डल महामंत्री अनिल मेघवाल मण्डल महामंत्री अमित कुमार चौधरी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत आदि गुरु शंकराचार्यजी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात सभी अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात शिक्षक गोर्वधनसिंह द्वारा आदि गुरु शंकराचार्यजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया ओर प्राचिन भारत के बारे में बताया डॉ किशोरसिंह परिहार द्वारा आदि गुरु शंकराचार्यजी के द्वारा स्थापित मठो पर चर्चा की व आज भी भारत के चारो धामो में मठ है आदि जानकारी दी।
गोकुलसिंह चौहान द्वारा आदि गुरु शंकराचार्यजी के द्वारा सनातनधर्म में एकता के बारे में बताया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से उदय धाकड़, चौथमल रांगोठा, मेंटर्स नन्दकिशोर प्रजापति, बहादूरसिंह सिसोदिया, हैमन्त पाण्डे, रघुवीरसिंह सोलंकी, प्रियंका मांदलिया, एवं प्रस्फुटन समिति के पदीधिकारी सीएमसीएलडी के छात्र/छात्रा उपस्थित थे।