कुकड़ेश्वर। जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में मनासा अनुविभागीय अधिकारी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में कुकडेश्वर थाना प्रभारी थाना निरिक्षक राधेश्याम दांगी ने अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ तथा निगरानी बदमाश गुण्डा जिला बदर की आकस्मिक चैकिंग हेतु कुकडेश्वर पुलिस ने निर्देशित का पालन करते हुए।थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक आर.एस. दांगी एवं टीम द्वारा आकस्मिक चैकिंग के दौरान पुलिस थाना कुकडेंश्वर थाना क्षेत्र के जिला बदर आदेश के उल्लंघन पर दिनेश पिता भगतराम कर्मावत उम्र 38 साल निवासी तलाऊ को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 एवं 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर एवं टीम का योगदान सराहनीय रहा है।थाना कुकडेश्वर से प्राप्त जानकारी अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार जिले में अपराधों पर अंकुश व जिला बदर की धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 02/06/2024 को सघन चेकिंग के दौरान 23/04/2024 में जिला नीमच, मंदसौर, शाजापुर, उज्जैन देवास आगर मालवा जिलों की राजस्व सीमा से आदेश तामिली दिनांक से तीन माह तक बाहर चले जाने के आदेश से आदेशित आरोपी दिनेश पिता भगतराम कर्मावत बांछड़ा उम्र 38 साल निवासी तलाऊ को बांछड़ा बस्ती जाने के आम रास्ते स्कूल के पास तलाऊ से गिरफ्तार किया व आरोपी कृत्य धारा 14,15 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 व 188 भादंवि की कोटि में आने से आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।