logo

खबर-जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार

कुकडेश्वर। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, मनासा एस डी ओ पी विमलेश उईके के द्वारा क्षैत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व गुण्डा बदमाशों और जिला बदर आरोपी की धरपकड़ के लिए चलायें गये अभियान के तहत व निर्देशन में कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम डांगी ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण कर तलाऊ से जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया घटना का संक्षिप्त विवरण जिला बदर आदेश क्र,पृ,क 142 /आरटीसी /2024 नीमच दिनांक 23/04/2024 को जिला नीमच, मंदसौर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा जिला की राजस्व सीमा से आदेश तामिली दिनांक से 3 माह तक बाहर चले जाने से आदेशित आरोपी राहुल पिता बाबूलाल बंजारा उम्र 23 साल निवासी तलाउ को कुंडलिया तलाउ रोड बंजारा बस्ती कच्चा रास्ते के पास तलाउ से कुकडेश्वर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया ।आरोपी कृत्य अपराध कोटि में आने से आरोपी के विरुद्ध थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 176/ 29/0 5/ 2024 धारा 14,15 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 व 188 भादंवि की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।उक्त जानकारी  कुकडेश्वर थाने से थाना प्रभारी डांगी ने दी एवं उक्त कार्य में कुकडेश्वर  पुलिस टीम की भुमिका सराहनीय रहीं।

Top