logo

खबर-शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में हुआ एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

रामपुरा। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 29/05/2024 बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका विषय शिक्षा में प्रौद्योगिकी का महत्व एवं संभावनाएं था। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी ,शोधार्थी एवं शिक्षकों  की सहभागिता रही  कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य डॉ बलराम सोनी   एवं   राष्ट्रीय वेबीनार समन्वयक डॉ. भरत कुमार धनगर द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एच एल अनिजवाल अतिरिक्त संचालक संभाग उज्जैन तथा विशिष्ट अतिथि  डॉ. के एल जाट अग्रणी प्राचार्य  शासकीय महाविद्यालय नीमच रहे।वेबीनार में मुख्य वक्ता प्रोफेसर रक्षित आमेटा प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी उदयपुर, डॉ. सुरभी सिंह  वरिष्ठ वैज्ञानिक एनवायर्नमेंटल एनालिटिकल रिसर्च सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल एवं डॉ एम. एल जणवा प्राचार्य एस्पायर कॉलेज बेमला उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा में प्रौद्योगिकी के  महत्व एवं संभावनाओं पर चर्चा की  की। वेबीनार में उपस्थित प्राध्यापक/अतिथि विद्वान  शोधार्थियो एवं छात्र /छात्रों ने   हिस्सा लिया अंतसेशन में  शोध पत्र का वाचन शोधार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय  का  संपूर्ण शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ भरत कुमार धनगर  द्वारा किया गया तथा आभार प्रो.आशीष कुमार सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।

Top