रामपुरा। नगर के सत्यनारायण माली पिता स्व.भेरुलाल माली का दुखद निधन दिनांक 23 मई 2024 को शाम को हुआ। उनके भतीजे राहुल और राजेश माली ने बताया कि उनकी अन्तिम इच्छा थी कि मृत्यु बाद मेरी देह को दान किया जाए इसलिए उनकी इच्छानुसार PIMS मेडिकल कॉलेज, उमरड़ा उदयपुर में दिनांक 24 मई 2024 उनका देहदान किया गया। मेडिकल कॉलेज के एनॉटॉमी विभाग ने बताया कि उनका शरीर अब चिकित्सा शिक्षा के अध्यनरत चिकित्सकों के शोध, अनुसंधान एवं शिक्षण के काम आएगा और लगभग 20 वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा। उनकी हड्डियों को भी अस्थि रोग विभाग द्वारा शिक्षण में उपयोग किया जाएगा। देहदान की प्रक्रिया अनिल भट्ट, रामपुरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। रामपुरा से उदयपुर देह को निर्मल धनगर, अल्हेड़ की एयर कंडीशन एम्बुलेंस में कम तापमान पर ले गए।