logo

खबर-बेटियों ने कंधा देकर किया बेटों का फर्ज अदा,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज की महिला श्रीमती बुलाबाई स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण तमोली का करीबन 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आपके कोई बेटा ना होने से दो शादीशुदा बेटियों ने आपकी अर्थी को कंधा देकर मुक्तिधाम तक ले जाकर बेटों का फर्ज अदा किया। कुकड़ेश्वर के सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण तमोली की धर्म सहायिका श्रीमती बुलाबाई तमोली का निधन प्रातः हो गया जिनके दो बेटियां मुन्नीबाई कारुलाल भानपिया पूर्व सरपंच एवं ऊषाबाई गोपाल तमोली भीलवाड़ा दोनों बेटियों ने अपने पिता के बाद अपनी माता की सेवा की एवं अंतिम समय में दोनों बेटियों ने बेटों का फर्ज अदा करते हुए अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार की रस्म अदा की। आपकी शव यात्रा तमोली मंदिर के समीप निवास स्थान से समाज जनों की उपस्थिति में निकाली गई एवं मुक्ति धाम पर बेटियों के साथ परिजनों ने मुखाग्नि दी एवं कई समाज सेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त का श्रद्धांजलि अर्पित।

Top